तत्कालीन सरकार की घोर लापरवाही की सजा अब पूरा मीडिया जगत भुगत रहा

 तत्कालीन सरकार की घोर लापरवाही की सजा अब पूरा मीडिया जगत भुगत रहा है सभी मीडिया कर्मी सकते में हैं यहां तक कि 
कमलनाथ भी  खुद आइसोलेटेड हो चुके हैं l यह लापरवाही है कि इतने बड़े आयोजन में कोरोना  को लेकर किसी तरह की व्यवस्था नहीं की गई जबकि हम देख रहे हैं कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने अपना शपथ ग्रहण समारोह कितनी सादगी और कम लोगों में किया l आज भी वह कोरोना वायरस को लेकर काफी सावधानियां बरत रहे हैं लेकिन कमलनाथ जी ने  जो गलती या लापरवाही की है उसकी भरपाई कैसे की जा सकती है हम जानते हैं कि पत्रकारों  का एक ऐसा पेशा है जो हर दिन न जाने कितने लोगों से मिलता है और कितने लोगों के संपर्क में आता है l यदि पत्रकार कोरोना  के  चपेट में आ गये  तो क्या हालात हो सकते हैं l हम कल्पना भी नहीं कर सकते आज पूरा मीडिया जगत बेचैन है l 
इतना ही नहीं कोरोना पॉजिटिव पत्रकार के.के सक्सेना इसी दिन राजभवन भी गए थे और विधानसभा भी गए थे न जाने कितने लोगों को उन्होंने प्रभावित किया है l के. के सक्सेना की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद आनन-फानन में विधानसभा सत्र सचिवालय ने कहा है कि विधानसभा परिसर में के.के सक्सेना के संपर्क में आए सभी अधिकारी कर्मचारी और अन्य व्यक्ति खुद को घर में क्वॉरेंटाइन कर लें चेकअप करवाएं और डॉक्टर की सलाह लें l निश्चित तौर पर यह बहुत बड़ा गंभीर मामला हो गया है और कहीं ना कहीं इस पूरे मामले में कमलनाथ और जनसम्पर्क मंत्री पी सी शर्मा जिम्मेदार है l जिन्होंने  कोरोना के कहर को ना भापँते हुए घोर लापरवाही कर दी l अब सवाल उठता है कि राजधानी का इतना बड़ा मीडिया जगत कैसे अपने आप को सुरक्षित रखता है और कैसे अपने  परिवार को भी सुरक्षित रख पाएगा l यह बड़ा भयावह सवाल है