लॉकडाउन के चलते छत्तीसगढ़ में बढ़ने लगी महंगाई
" alt="" aria-hidden="true" />
रायपुर। छत्तीसगढ़ में आवश्यक वस्तुओं की फिलहाल कमी नहीं है, लेकिन राशन, दूध और सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं। छोटे व्यापारी स्टॉक की कमी बताकर ग्राहकों को कीमत बढ़ाकर सामान बेच रहे हैं। रायपुर में आलू प्रति किलो 40 रुपये तक पहुँच गया है। लॉकडाउन के पहले तक यहाँ आलू की कीमत 25 रुपये प्रति किलो थी। प्याज का दाम भी 30 रुपये से बढ़कर 40-45 रुपये प्रति किलो हो गया है। दूध भी दो से चार रुपये महंगा हो गया है। बाजार में पुराना स्टॉक होने से अभी सामानों की किल्ल्त नहीं हो रही है, लेकिन बाहर से परिवहन गाड़ियों की आवाजाही बंद होने लगी है। ऐसी शिकायतें आ रही हैं कि पुलिस वाले जरूरी सामान लाने और ले जाने वाली गाड़ियों को भी रोकने लगे हैं।